Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में बुधवार को आयोजित की गई. परीक्षा के सफल संचालन के लिए पंद्रह केंद्र बनाए गए थे. एक पाली में संचालित इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह आठ बजे से ही लगनी शुरु हो गई थी. प्रवेश पत्र जांच कर केंद्र के अंदर आने की अनुमति दी गई. साथ ही बायोमेट्रिक द्वारा अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन भी किया गया. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 6420 आवंटित अभ्यर्थियों में से 2733 अनुपस्थित व 3687 उपस्थित पाये गये. डीएम रौशन कुशवाहा ने शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय, तिरहुत एकेडमी आदि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और संचालित परीक्षा मुआयना किया. परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़नदस्ता दल, गश्ती दल एवं स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं जैमर लगाया गया था. बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा प्रणाली में अहम बदलाव करते हुए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा को ””””ओपन बुक सिस्टम”””” के तहत कराने का फैसला लिया था. लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी बिना किताब के ही आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

