10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस दिन से प्रावि बंद, खुलने का आसार नहीं

पूसा: प्रखंड के धोवगामा चैनपुर स्थित प्रावि विगत बीस दिनों से बंद पड़े हैं. जिसे बिना मांग पूरा किया हुए आगे खुलने का भी आसार प्रतीत नहीं हो रहा है. इस बीच शिक्षा समिति सहित बीइओ आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत किया पर विद्यालय खुलनवाने में सौ फीसदी असफल रहा. बतातें चलें कि विगत 16 दिसंबर […]

पूसा: प्रखंड के धोवगामा चैनपुर स्थित प्रावि विगत बीस दिनों से बंद पड़े हैं. जिसे बिना मांग पूरा किया हुए आगे खुलने का भी आसार प्रतीत नहीं हो रहा है. इस बीच शिक्षा समिति सहित बीइओ आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत किया पर विद्यालय खुलनवाने में सौ फीसदी असफल रहा. बतातें चलें कि विगत 16 दिसंबर को मध्याह्न भोजन में कीड़े निकलने पर छात्रों के अभिभावक सहित पोषण क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित होकर शिक्षकों एवं छात्रों को विद्यालय से निकालकर ताला जड़ दिया.

इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे को बैठने के लिए विद्यालय के पास उचित भवन नहीं है. पुराना भवन में अक्सर सांप निकलते हैं. विद्यालय कोष में भवन निर्माण कराने के लिए लभगत 12 लाख रुपये वर्षों से पड़ा है. जब तक विद्यालय में भवन निर्माण नहीं हो जाता व एमडीएम मेनू के अनुसार एवं स्वच्छता भोजन नहीं बनाया जाता तब तक तालाबंदी आंदोलन जारी रहेगा.

बच्चों का पठन पाठन बाधित को लेकर ग्रामीण और आक्रोशित होते जा रहे हैं. कहते हैं कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन को इस बिगड़ती व्यवस्था की पूर्ण जानकारी पूर्व में भी कई बार दिया जा चुका है. बीइओ पुष्पा सिन्हा ने बताया कि भवन बनवाने को लेकर आवश्यक जमीन की कागजात हमने देखा है. उपर के पदाधिकारी को भवन निर्माण कराने की सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें