रोसड़ा. स्थानीय कस्तूरबा गांधी स्कूल के मैदान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ गुरुवार को हुए फाइनल मैच में सिंगल सीनियर में राकेश एवं अनामिका को विजेता घोषित किया गया़ सब जूनियर सिंगल ब्वाय में चिंटू, डबल में मणिकांत व सौरभ, जूनियर सिंगल ब्वॉय में पाण्डव, जूनियर डबल ब्वाय में दीपराज एवं सीनियर डबल ब्वाय में राकेश व राहुल को खिताब दिया गया़ गर्ल्स सब जूनियर सिंगल में राजनंदनी, जूनियर सिंगल में सोनी, डबल्स में सोनी को विजेता का खिताब दिया गया़ सौरभ, नीतीश चिंटू, अमन, अंजेश, चंदन, राकेश, कुन्दन, जूली, निभा, मोनी, सुधा एवं अपर्णा को विभिन्न सिंगल एवं डबल्स में उप विजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा़ सभी विजेता एवं उप विजेता को विद्यालय के निदेशक सुरेश कुमार यादव ‘सुनील’ ने ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर उनकी हौसलाफजायी की़ मौके पर उपस्थित मुखिया सविता कुमारी, प्रो़ संतोष ठाकुर, राहुल सिन्हा, अभय कुमार, कर्पूरी झा, अरविंद महतो, राम कुमार राकेश, गुलाब ठाकुर, मीणा देवी के अलावे अंबेद, नंदकुमार, विकास, कुलदीप, सुबोध, संतोष, सन्नी, नीतीन, आलोक, मनीष, विपिन, मुकेश, शंभू आदि ने प्रतिभागियों का जमकर उत्साहवर्द्घन किया़
BREAKING NEWS
Advertisement
बैडमिंटन प्रतियोगिता में राकेश व अनामिका को मिला खिताबी सम्मान
रोसड़ा. स्थानीय कस्तूरबा गांधी स्कूल के मैदान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ गुरुवार को हुए फाइनल मैच में सिंगल सीनियर में राकेश एवं अनामिका को विजेता घोषित किया गया़ सब जूनियर सिंगल ब्वाय में चिंटू, डबल में मणिकांत व सौरभ, जूनियर सिंगल ब्वॉय में पाण्डव, जूनियर डबल ब्वाय में दीपराज एवं सीनियर डबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement