28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटावेलेंट टीका पैनी नजर रखें पदाधिकारी : डीएम

फोटो संख्या : 7कार्यशाला में टीका के महत्व पर डाला गया प्रकाशशत प्रतिशत धरातल पर उतारने का आदेशप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने कहा कि पेटावेलेंट टीका पर विभागीय पदाधिकारी पैनी नजर रखें. यह टीका नौनिहालों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसे शत प्रतिशत धरातल पर उतारना सेहत विभाग की जिम्मेदारी है. इसमें खास ध्यान यह […]

फोटो संख्या : 7कार्यशाला में टीका के महत्व पर डाला गया प्रकाशशत प्रतिशत धरातल पर उतारने का आदेशप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने कहा कि पेटावेलेंट टीका पर विभागीय पदाधिकारी पैनी नजर रखें. यह टीका नौनिहालों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसे शत प्रतिशत धरातल पर उतारना सेहत विभाग की जिम्मेदारी है. इसमें खास ध्यान यह रखना है कि एक एक टीका काफी कीमती है. प्रत्येक टीका में दस डोज होते हैं. इसका दुरुपयोग किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी ने चिकित्सकों व कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारियों को बताया कि यह टीका देश के 12 राज्यों में दिया जा रहा है. कहीं से भी इसके विपरीत असर की सूचना अब तक सरकार को नहीं मिली है. इस टीका से बच्चों को गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेश, हेपेटाइटिस बी व हिब से सुरक्षा मिलती है. उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों के साथ आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों पर इसे उपलब्ध कराया जा चुका है. अब इसका बेहतर प्रचार प्रसार कर बच्चों को टीका से जोड़ने का उद्देश्य पूरा करना है. मौके पर उप विकास आयुक्त आरके शर्मा, सिविल सर्जन डॉ गिरींद्र शेखर सिंह, डीएस डॉ श्याम मोहन दास, डॉ अशोकबर्द्धन सहाय, डीआइओ सतीश कुमार सिन्हा, डीपीसी आदित्य नाथ झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें