24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक महायज्ञ समारोह का हुआ आयोजन

/रफोटो फारवार्ड :::::::प्रतिनिधि, रोसड़ाअनुमंडल क्षेत्र के देवधा गांव में गुरुवार को नव वर्ष के अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव विश्वशांति वैदिक महा यज्ञ एवं विहंगम योग समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राज कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. ़इस अवसर पर संत समाज के महामंत्री डीएन सिंह ने सद्गुरु सदाफलदेव […]

/रफोटो फारवार्ड :::::::प्रतिनिधि, रोसड़ाअनुमंडल क्षेत्र के देवधा गांव में गुरुवार को नव वर्ष के अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव विश्वशांति वैदिक महा यज्ञ एवं विहंगम योग समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राज कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. ़इस अवसर पर संत समाज के महामंत्री डीएन सिंह ने सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज के जीवनी पर विस्तृत चर्चा की़ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो आत्मा की भूमि में जगत की आत्माओं में एवं तीन पाद परमात्माओं में क्षण मात्र में विचरण करता है. वही सद्गुरु,अत्री एवं संत हैं़ उन्होंने कहा कि विहंगम योग की दस मिनट नियमित साधना से विचारों के उतार-चढ़ाव पर अल्प समय में नियंत्रण,अभूतपूर्व शांति एवं स्थिरता का अनुभव, अपने शुद्ध स्वरुप आत्मा के दर्शन एवं अंतत: परमात्मा प्राप्ति द्वारा अनंत शांति व आनंद की प्राप्ति होती है़ उन्होंने कहा की इन्हीं प्रयासों के कारण संयुक्त राष्ट्र संघ ने विहंगम योग संत समाज को सन हैपिटेड की मान्यता दी है़ कार्यक्रम से पूर्व गांव में शोभा यात्रा निकाली गयी़ दूर-दूर से आये संतों ने प्रवचन भी दिये़ मंच संचालन-देवनारायण राय ने की मौके पर आयोजक राजा राम राय उमाशंकर राय, जिला संयोजक चंद्रभूषण राय, प्रचारक साकेत बिहारी, उपदेष्टा विमला देवी, प्रधान अन्न मंत्री धीरेन्द्र नारायण दूबे के अलावे डा. राकेश रौशन, उपेन्द्र पंडित, सीताराम शर्मा, गीता पोद्दार, राम सरण सहनी, रंजीव कुमार, राम नरेश यादव, राम प्रवेश राय, सरयुग महतो, विरेंद्र सिंह, करवींद राय आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें