रोसड़ा . शहर में प्रात: 9 बजे हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार रोसड़ा-समस्तीपुर पथ के भुनहा चौर के समीप सड़क निर्माण में लगे उच्च क्षमता वाले मिक्सिंग मशीन एवं स्कॉर्पियों की हुई सीधी भिड़ंत में तीन लोग चोटिल हो गये़ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय एसएच-55 पर कुहासे के कारण लोगों एवं वाहनों की छिटफुट आवाजाही हो रही थी़ घने कोहरे के कारण स्कार्पियो चालक द्वारा नियंत्रण खो दिये जाने से उसकी सीधी भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रहे मिक्सिंग मशीन से अटैच्ड ट्रक से हो गयी़ पुलिस के आने के पूर्व चालक घायलों को लेकर भाग निकलने में सफल रहा़ सीधी भिड़ंत में स्कॉर्पियों को ही व्यापक क्षति पहुंची़ पुनि सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि क्षतिग्रस्त मिक्सिंग मशीन लगे बड़े वाहन को जप्त करते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी गयी है़ सरायरंजन : गंगापुर गांव के निकट ट्रक ने दूसरे ट्रक में ठोकर मार दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है. सिंघिया . थाना क्षेत्र के बथान चौक पर अहले सुबह स्टार बस एवं ट्रक टकराकर परमेश्वर महतो के जेनरल स्टोर्स में जा घुसी़ जिसमें किसी लोगों की हताहत नहीं हुई़ घंटों आवागमन बाधित रहा़ मौके पर पुलिस ने घटना स्थल पहंुचकर पीडि़त गृह स्वामी से वार्ता कर जाम को छुड़वाया़
Advertisement
कार्पियों व मिक्सिंग मशीन लगे वाहन में हुई टक्कर
रोसड़ा . शहर में प्रात: 9 बजे हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार रोसड़ा-समस्तीपुर पथ के भुनहा चौर के समीप सड़क निर्माण में लगे उच्च क्षमता वाले मिक्सिंग मशीन एवं स्कॉर्पियों की हुई सीधी भिड़ंत में तीन लोग चोटिल हो गये़ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement