बीएसएनएल समेत तमाम मोबाइल कंपनियों का नहीं काम करेगा कोई भी टैरिफ प्लानसमस्तीपुर. वर्ष 2015 का आगमन हो चुका है़ जाहिर सी बात सभी अपने अपने तरीके से अपने दोस्तों और परिजनों को ‘विश’ करेंगे़ ग्रीटिंग्स से लेकर ई मेल तक से शुभकामना भेजने का दौर चलेगा़ लेकिन इन सबसे ज्यादा मैसेजिंग और फोन कॉल से एक दूसरे को न्यू ईयर विश की जायेगी़ नए साल पर अगर मित्रों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो जेब ढीली करने को तैयार रहें़ चाहे आपने कोई भी प्लान क्यों न डलवाया हो, इस मौके पर मोबाइल कंपनियां छूट का लाभ नहीं देने वाली़ मोबाइल कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेज कर इसकी जानकारी दे दी है़ कुछ कंपनियों ने तो 30 से ही ब्लैक डे मनाना शुरू कर दिया है़ नववर्ष पर संदेश देने के लिए एक एसएमएस के लिए एक से दो रुपये तक देने पड़ सकते हैं़ ट्राई के नियमों के तहत मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां साल में 5 दिन बढ़ी एसएमएस दर वसूल सकती है़ इसमें दीपावली, होली जैसे प्रमुख त्योहार और नए साल व उससे एक दिन पहले बढ़ी हुई एसएमएस दर वसूलती है़ इसे ‘ब्लैक डे’ कहा जाता है़ रविवार को सभी रिलायंस एवं एयरटेल और सोमवार को बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के पास एसएमएस आया, जिसमें नववर्ष के मौके पर एसएमएस और कल दरें सामान्य रहने की सूचना दी गयी़ इसका मतलब कोई टैरिफ प्लान काम नहीं करेगा़
BREAKING NEWS
Advertisement
मैसेजिंग कल संभलकर, कल ‘ब्लैक डे’
बीएसएनएल समेत तमाम मोबाइल कंपनियों का नहीं काम करेगा कोई भी टैरिफ प्लानसमस्तीपुर. वर्ष 2015 का आगमन हो चुका है़ जाहिर सी बात सभी अपने अपने तरीके से अपने दोस्तों और परिजनों को ‘विश’ करेंगे़ ग्रीटिंग्स से लेकर ई मेल तक से शुभकामना भेजने का दौर चलेगा़ लेकिन इन सबसे ज्यादा मैसेजिंग और फोन कॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement