रोसड़ा . बीतें साल की विदाई व नये साल के इस्तकबाल को लेकर बुधवार को अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विशेष चहल पहल देखी गयी़ गुरुवार को नये वर्ष का आगाज होने के कारण लोगों का रूझान इस वर्ष मांस-मछली के प्रति कम देखा जा रहा है़ वहीं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुधा दूध के काउंटरों पर दूध, मिठाई, पनीर आदि की अग्रिम बुकिंग के लिए ग्राहकों की दिन भर आवाजाही लगी रही़.
शहर के मिठाई दुकानदार एवं मुर्गा एवं मटन के कारोबारी नये साल पर ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिए बुधवार को दिन भर तैयारियों में लगे रहे़ वर्ष के अंतिम दिन व नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्थानीय बाजार ग्राहकों से गुलजार नजर आया़ नया साल सेलिब्रेट करने के लिए लोग महिलाओं एवं बच्चों की पसंद को विशेष महत्व देते दिखे़ कई स्थानों पर अष्ठयाम यज्ञ एवं विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र वेद-मंत्रों से गुंजायमान है़