विभूतिपुर. विद्युत चोरी को रोकने के लिए विभागीय पदाधिकारियों की टीम ने एससडीओ धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन छापामारी की. टीम में कनीय अभियंता लक्ष्मी कुमारी भी शामिल थी.
इस क्रम में चोरा टभका गांव के अनिल कुमार पोद्दार, किसनपुर टभका के मनोज कुमार चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार चौधरी, राज कुमार चौधरी, शाहपुर परोही के मनोज चौधरी, हेमंत नारायण चौधरी को अवैध तरीके से विद्युत उपयोग करते पाया गया. इनके विरुद्ध राजस्व क्षति से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार छापामारी का क्रम जारी रहेगा. ताकि उचित उपभोक्ताओं को बिजली सुविधा का हर संभव लाभ मिल सके.