17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन में 31 सदस्यीय अंचल परिषद गठित

विद्यापतिनगर. भाकपा अंचल परिषद का सातवां सम्मेलन महेंद्रदास नगर बालकृष्णपुर मड़वा में संपन्न हो गया़ प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता चंद्रमोलेश्ष्वर सिंह, अमरनाथ पाठक, देवेंद्र मल्लिक, राजेंद्र रजक, मो कासीाम ने संयुक्त रूप से की़ जिसमें अंचल सचिव कैलाश प्रसाद राय ने राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रस्ताव रखते हुए पार्टी को मजबूत व विस्तार करने, किसान सभा, […]

विद्यापतिनगर. भाकपा अंचल परिषद का सातवां सम्मेलन महेंद्रदास नगर बालकृष्णपुर मड़वा में संपन्न हो गया़ प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता चंद्रमोलेश्ष्वर सिंह, अमरनाथ पाठक, देवेंद्र मल्लिक, राजेंद्र रजक, मो कासीाम ने संयुक्त रूप से की़ जिसमें अंचल सचिव कैलाश प्रसाद राय ने राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रस्ताव रखते हुए पार्टी को मजबूत व विस्तार करने, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, महिला समाज, नौजवान संघ, छात्र संघ आदि जनसंगठनांे को लेकर जमीनी संघर्ष को तेज किये जाने का आह्वान किया़ प्रस्ताव पर भागवत प्रसाद सिंह, रामयतन सिंह, देवेंद्र मल्ल्कि, प्रहलाद राय, रामवरणदास निराला, रामबालक दास, मंगल प्रसाद चौधरी, चंद्रमोलेश्वर सिंह ने बहस में हिस्सा लिया़ इसमें लिये गये प्रस्ताव साथियों के सुझाव के साथ पारित हुआ़ अगले सत्र के लिये सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया़ इसमें भागवत प्रसाद सिंह सचिव व कैलास प्रसाद राय सहायक सचिव चुने गये़ सम्मेलन का पर्यवेक्षण जिला सचिव प्रयागचंद मुखिया, पूर्व जिला पार्षद रामविलास राय विमल व विनोद कुमार समीर ने संयुक्त रूप से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें