24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीन किसानों के लिए लाभकारी योजना : डा. चौधरी

फोटो फारवार्ड :::: जीडी कॉलेज बेगूसराय के छात्र-छात्रा होंगे ब्रांड एम्बेस्डर पूसा, प्रतिनिधि : जीडी कॉलेज बेगूसराय के छात्र-छात्राएं निश्चित रूप से अनुशासनित है, क्योंकि इनके कॉलेज भी पूर्णरूपेण अनुशासित है. मशरुम प्रशिक्षण के दुनिया में किसान के साथ अब ज्यादातर कॉलेज स्कूल के छात्रों ने अभिरुचि दिखा रही है. मशरुम उत्पादन को लेकर विशेष […]

फोटो फारवार्ड :::: जीडी कॉलेज बेगूसराय के छात्र-छात्रा होंगे ब्रांड एम्बेस्डर पूसा, प्रतिनिधि : जीडी कॉलेज बेगूसराय के छात्र-छात्राएं निश्चित रूप से अनुशासनित है, क्योंकि इनके कॉलेज भी पूर्णरूपेण अनुशासित है. मशरुम प्रशिक्षण के दुनिया में किसान के साथ अब ज्यादातर कॉलेज स्कूल के छात्रों ने अभिरुचि दिखा रही है. मशरुम उत्पादन को लेकर विशेष रूप से भूमिहीन व्यक्ति ज्यादा आगे बढ़ रहे हैं. बिहार में 10 हजार से ज्यादा किसान मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यवसाय के रूप में अपना लिया है. प्रशिक्षण के इस सत्र के प्रतिभागी बेगूसराय ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में प्रचार करेंगे. प्रशिक्षण के इस मुहिम के तहत छात्र प्रचार प्रसार करेंगे. प्रशिक्षण के इस मुहिम के तहत छात्र पठन पाठन के साथ मशरुम उत्पादन तकनीक से भी लैस होंगे. यह बातें आरएयू के मशरुम विभाग में छह दिनी मशरुम उत्पादन व विपनण विषय के प्रशिक्षण सत्र के उद्घाटन में मुख्य अतिथि आधार विज्ञान के डीन डा.बीके चौधरी ने कहा. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मशरुम वैज्ञानिक डा. दयाराम ने किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मशरुम उत्पादन तकनीक को विश्वविद्यालय स्तर पर एक विषय के रूप में लाने की संभावना है. शुरूआत दौर में बीज हिमांचल प्रदेश से मंगाया जाता था. लेकिन, आज बिहार में ही इसका उत्पादन किया जा रहा है. मौके पर विभागाध्यक्ष डा. भीके शाही, नियंत्रक डा. राधा कृष्ण प्रसाद, डा. नरायणी प्रसाद, मधु, समा प्रवीण, सोनल प्रिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें