सिंघिया. प्रखंड भाकपा अंचल कमेटी का 20 वां सम्मेलन राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में हुआ़ अध्यक्षता अंचल मंत्री राम विलास सिंह ने की़ वहीं राजेश कुमार सिंह ने जनवादी गीतों से सम्मेलन की शुरुआत की़ झंडोत्तोलन तिलाई पंडित ने किया़ स्वागत ब्रजेन्द्र सिंह मुरारी ने किया़ राष्ट्रीय परिषद सदस्य राम चन्द्र महतो ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि काला धन स्वीटजरलैंड से लाने के नाम पर लोगों से ठग कर वोट लिया़ लेकिन विदेशों से काला धन नहीं ला सके़ उषा सहनी ने कहा कि मोदी की महंगाई, भ्रष्टाचार मिटाने की बात छलावा साबित हो रही है़ वह देश की जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं़ सीपीआइ के अंचल सचिव संजीव कुमार शंभु, ब्रह्मदेव कमती, अशोक पूर्वे आदि नेताओं ने राज्य सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा की सरकार विकास की बात कर सता में आयी जो आज लूटपाट, गांव गांव में दारू भट्ठी खोल कर गरीबों को बर्बाद करने में जुट गयी है़ अब भी किसान मजदूर में नब्बे प्रतिशत फुटपाथी जीवन यापन कर रहे हैं़
BREAKING NEWS
Advertisement
सम्मेलन में केंद्र पर साधा निशाना
सिंघिया. प्रखंड भाकपा अंचल कमेटी का 20 वां सम्मेलन राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में हुआ़ अध्यक्षता अंचल मंत्री राम विलास सिंह ने की़ वहीं राजेश कुमार सिंह ने जनवादी गीतों से सम्मेलन की शुरुआत की़ झंडोत्तोलन तिलाई पंडित ने किया़ स्वागत ब्रजेन्द्र सिंह मुरारी ने किया़ राष्ट्रीय परिषद सदस्य राम चन्द्र महतो ने केन्द्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement