28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में चयनित हुए स्कूली बच्चे

फोटो फारवार्ड ::::::::::प्रभात खबर टोली, कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय स्थित कालाजार भवन के परिसर में 14 संकुलों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, क्विज, ऊंची-लंबी कूद, पेंटिंग, संगीत सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रघुवर राय […]

फोटो फारवार्ड ::::::::::प्रभात खबर टोली, कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय स्थित कालाजार भवन के परिसर में 14 संकुलों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, क्विज, ऊंची-लंबी कूद, पेंटिंग, संगीत सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रघुवर राय एवं प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने संयुक्त रुप से किया. अध्यक्षता बीइओ ललन ठाकुर ने की. मौके पर लेखापाल प्रतीक कुमार, जय कुमार, प्रवीण कुमार, गंगा कुमार, राजीव रंजन ठाकुर, शंभु शरण, अनिता कुमारी, अजय पटेल, रामाधार राय, उमेश राय, मनिन्द्र कुमार सिन्हा, लोकेशनाथ, अजीत कुमार आदि मौजूद थे. विद्यापतिनगर : बिहार सब जुनियर स्पोर्ट्स मीट 2015 कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो के बीच तरंग प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी परिसर में किया गया़ उद्घाटन बीइओ राम नरेश प्रसाद सिंह ने किया़ प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में लंबी कूद में उमवि मनियारपुर के कपि कुमार व मवि सिमरी की निधि कुमारी, ऊंची कूद में मवि कांचा के सुनील कुमार व मवि मऊ की तन्नु कुमारी, सौ मीटर दौड़ में उमवि खेसराहा के मो. साबिर व मवि कांचा की पुष्पम कुमारी, चार सौ मीटर दौड़ में उमवि मनियारपुर के कपिल कुमार व मवि कांचा की जुही कुमारी व सुगम संगीत में उमवि कन्या सिमरी के सुमंत कुमार व उमवि बमौरा की पूजा राज चयनित हुई़ मौके पर जयराज पासवान राज कुमार सिंह, महेश्वर मोची, कुमार रंजन, अभिनव कुमार, मनोज कुमार, जट्टु महतो, शशिकांत, रजनीश, पवन झा, शत्रुघ्न ठाकुर, कुंजन कुमार, साधना रजक एवं अंजनी कुमार सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें