24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर ग्रामीण में सेविका के13 व सहायिका के 14 पद

समस्तीपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन मे समस्तीपुर ग्रामीण मे सेविका के 13 व सहायिका के 14 पद पर चयन प्रकिया है. इसमें सेविका के लिये शंभुपट्टी में वार्ड 2 के केंद्र 76,धुरलख के वार्ड 9 के केंद्र 142 ,कर्पूरीग्राम के वार्ड 2 के केंद्र 29, जितवारपुर चौथ के वार्ड 1 के केंद्र 52, नीरपुर […]

समस्तीपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन मे समस्तीपुर ग्रामीण मे सेविका के 13 व सहायिका के 14 पद पर चयन प्रकिया है. इसमें सेविका के लिये शंभुपट्टी में वार्ड 2 के केंद्र 76,धुरलख के वार्ड 9 के केंद्र 142 ,कर्पूरीग्राम के वार्ड 2 के केंद्र 29, जितवारपुर चौथ के वार्ड 1 के केंद्र 52, नीरपुर के वार्ड 3 के केंद्र 36, नगर परिषद के वार्ड 23 के केंद्र 272 शामिल हैं. सेविका सहायिका के दोनों पदों के लिये शम्भुपट्टी के वार्ड 9 के केंद्र 290,केवस निजामत के वार्ड 11 के केंद्र 296, मोरदीवा के वार्ड 8 के केंद्र 298, नीरपुर वार्ड 10 के केंद्र 297, हरपुर एलोथ के वार्ड 10 के केंद्र 289, चकनूर के वार्ड 7 के केंद्र 85, नगर परिषद के वार्ड 2 के केंद्र 288 शामिल हंै. इसी तरह सहायिका के पद के लिये बेझाडीह के वार्ड 1 के केंद्र 219, कर्पूरीग्राम वार्ड 14 के केंद्र 292, नीरपुर के वार्ड 1 के केंद्र 294, पोखरैरा के वार्ड 7 के केंद्र 291, दुधपुरा के वार्ड 8 के केंद्र 119, नगर परिषद के वार्ड 3 के केंद्र 231 व 232, वार्ड 12 के केंद्र 249 व लगुनिया रघुकंठ के वार्ड 5 के केंद्र 295 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें