समस्तीपुर . ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया है. ऑपरेशन महिला सुरक्षा में तहत नवंबर माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 2267 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया. इनमें सर्वाधिक 1084 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 558, धनबाद मंडल में 355, समस्तीपुर मंडल में 148 व सोनपुर मंडल में 122 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया. जबकि ऑपरेशन समय पालन के तहत नवंबर माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 1003 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई है. ऑपरेशन समय पालन के तहत इस दौरान सर्वाधिक 405 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये हैं. जबकि समस्तीपुर मंडल में 249, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 135, सोनपुर मंडल में 111 व धनबाद मंडल में 103 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

