18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह में दूर होगी ग्रामीणों की समस्या : नरेंद्र

रोसड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित से जुड़ी समस्याओं के निदान में अक्सर प्रशासनिक उदासीनता के आरोप लगते रहते हैं और सरकार एवं जिम्मेवार अधिकारियों द्वारा इसे बेबुनियाद बताया जाता है़ रोसड़ा प्रखंड का भिरहा गांव के आमजन इसी फॉर्मूले के तहत पिछले 25 दिनों से पेयजल की समस्या से हलकान हैं लेकिन संबंधित विभाग हरकत […]

रोसड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित से जुड़ी समस्याओं के निदान में अक्सर प्रशासनिक उदासीनता के आरोप लगते रहते हैं और सरकार एवं जिम्मेवार अधिकारियों द्वारा इसे बेबुनियाद बताया जाता है़ रोसड़ा प्रखंड का भिरहा गांव के आमजन इसी फॉर्मूले के तहत पिछले 25 दिनों से पेयजल की समस्या से हलकान हैं लेकिन संबंधित विभाग हरकत में नहीं आ रही है़ गांव में लगे उच्च क्षमता वाले पानी टंकी का मोटर जल जाने के कारण स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है़ ग्रामीण चन्द्रचूड़ राय, घनश्याम राय, मुखिया संजीव राय, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कन्हैया राय, डॉ रामविलास राय, अधिवक्ता अनिल चंद्र राय, संतोष राय आदि ने बताया कि जलापूर्ति की सरकारी व्यवस्था ठप रहने से इसका आम जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है़ सामान्य एवं गरीब लोगों को पेयजल के लिए आधा किमी का चक्कर लगाना पड़ता है़ इस संबंध में पूछे जाने पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की गयी है़ एक सप्ताह के अंदर समाधान की उम्मीद की जा सकती है़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel