18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतेली मां से आजिज बेटी ने घर छोड़ा

मथुरापुर ओपी पुलिस ने महिला थाना को किया हवालेकश्मीर में काम करता है महिला का पतिदरभंगा के उर्दू बाजार की रहने वाली है महिलाप्रतिनिधि, समस्तीपुर अपनी सौतेली मां के सितम से आजिज आकर महिला ने बुधवार को घर छोड़ दिया. सीमावर्ती दरभंगा जिला के उर्दू बाजार की रहने वाली यह महिला किसी ट्रेन से समस्तीपुर […]

मथुरापुर ओपी पुलिस ने महिला थाना को किया हवालेकश्मीर में काम करता है महिला का पतिदरभंगा के उर्दू बाजार की रहने वाली है महिलाप्रतिनिधि, समस्तीपुर अपनी सौतेली मां के सितम से आजिज आकर महिला ने बुधवार को घर छोड़ दिया. सीमावर्ती दरभंगा जिला के उर्दू बाजार की रहने वाली यह महिला किसी ट्रेन से समस्तीपुर जंकशन पर उतरी थी. जहां उसकी निगाहें खुद को महफूज रखने वाले ठिकाने की तलाश में इधर उधर घूम रही थी. इसी बीच एक अधेड़ महिला उसके पास पहुंची. बातचीत के दौरान महिला का हाल जानकर उसे लेते हुए मथुरापुर ले जाकर अकेला ही छोड़ दिया. इसके बाद से वह सड़क पर इधर उधर भटक रही थी. इसी बीच मथुरापुर ओपी पुलिस की नजर इस महिला पर पड़ी. पुलिस ने तत्काल उसे पूछताछ के लिए थाने लायी. इस क्रम में उसने अपना दुखड़ा ओपी पुलिस को बताया. इसके बाद ओपी अध्यक्ष ने उसे महिला थाना के हवाले कर दिया. गुरुवार को महिला थाना परिसर में बैठी दरभंगा उर्दू बाजार की इस महिला ने महिला थानाध्यक्ष कुमारी प्रीति के समक्ष बताया कि उसका पति कश्मीर में रहा है. जहां से वह हर महीने पगार मिलने पर खाने पीने के लिए अपनी पत्नी को पैसा भेज दिया करता है. लेकिन घर में रह रही उसकी अपनी ही सौतेली मां पैसे तो ले ही लेती थी उसके ऊपर कई किस्म के सितम भी ढा देती थी. जिससे तंग आकर उसे बुधवार को घर छोड़ने का फैसला कर निकल गयी. इधर, महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि उसके पति से संपर्क साधा गया है. उसका पति मो. गुलाम रसूल कश्मीर से निकल गया है. शुक्रवार तक उसके समस्तीपुर पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि महिला का ससुराल नरकटियागंज में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें