दोनों तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
शाहपुर पटोरी : पटोरी बाजार में हुई मारपीट में दो अलग-अलग प्राथमिकी हुई है. पहली प्राथमिकी पटोरी बाजार के सोना व्यवसायी रंजीत कुमार सोनी ने दर्ज करायी है. इसमें हसनपुर टारा निवासी विकास कुमार उर्फ बागान एवं पिंटू कुमार को आरोपित किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया कि रंजीत अपने पटोरी बाजार गोला रोड स्थित सीता आभूषण भंडार में दुकानदारी कर रहे थे.
कि 10 अज्ञात व्यक्ति बाइक से पिस्तौल के साथ आ धमके. दुकान में घुस गोली मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल की बट से मारकर 45 हजार का सोने का चैन व 4 लाख के अन्य जेवर छीन लिये. बचाने आये विपिन कुमार गुप्ता एवं ओम प्रकाश गुप्ता को भी जख्मी कर साठ हजार का चैन छीन लिये. शोर सुन जमा अन्य व्यवसायियों ने दो को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के विरोध में गुरुवार को पटोरी बाजार की अधिकांश बड़ी दुकानें व सोना दुकानें बंद रहीं.
दूसरी प्राथमिकी चकसलेम निवासी राजेश कुमार शर्मा उर्फ बबलू की पत्नी सज्जन देवी ने दर्ज करायी है. इसमें सीता आभूषण भंडार के संचालक रंजीत शाह, विपिन साह एवं गोपाल साह को आरोपित किया गया है. बताया कि उसकी पुत्री जेवरात खरीदने सीता आभूषण भंडार गयी. रंजीत साह ने नये डिजाइन का बाद में देने की बात कह कर उससे 42 हजार का एक झुमका ठग लिया.
बाद में स्वयं लड़की के साथ दुकान पर पहुंच कर झुमका लौटाने को कहा, तो उसने लौटाने से और झुमका लौटाने को कहा तो उसने लौटाने से इनकार कर दिया. इसी बीच विपिन साह, गोपाल साह आये और तीनों मिलकर हम दोनों संग धक्का-मुक्की व छेड़छाड़ की. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों और से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दो आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल की जा रही है.