हसनपुर : प्रखंड के फुलहरा गांव के जख्मी अधेड़ की मौत इलाज के क्रम में हो गई. मृतक गांव के ही स्व. दिनकर कमती के पुत्र बैजनाथ कमती है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक 26 जनवरी की रात उसे कोई बुला कर ले गया. इसके बाद रात में वह घर नहीं लौटा. परिजनों के द्वारा खोजबीन की गयी, लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली. 27 जनवरी की सुबह घर के पास खेत में जख्मी अवस्था में उसे देखा गया.
जिसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने रविवार को रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे रविवार को पटना ले जाया जा रहा था. परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शव घर पहुंचते ही पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मृतक की पत्नी रंजना देवी ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आवेदन में मृतक की पत्नी ने बताया कि 26 जनवरी को नौ बजे रात्रि में दो लड़का उनके घर पर आकर बोला कि आवश्यक काम है. इस पर उसका पति उनलोगों के साथ चले गये. देर रात्रि तक नहीं लौटने पर पर घर के लोग खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला.
अगले दिन सुबह में गांव के कृष्णनंदन कमती के खेत में बुरी तरह से जख्मी हालत में मिले. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.