गौतम की निशानदेही पर पुलिस ने की गिरफ्तारी
Advertisement
हथियार के साथ छह अपराधी धराये
गौतम की निशानदेही पर पुलिस ने की गिरफ्तारी दलसिंहसराय : थाना के पगड़ा गांव निवासी अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह व विद्यापतिनगर में व्यवसायी से हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इन घटनाओं में संलिप्त आधा दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. जिनके पास से लूटी गयी बाइक और लोडेड देसी […]
दलसिंहसराय : थाना के पगड़ा गांव निवासी अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह व विद्यापतिनगर में व्यवसायी से हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इन घटनाओं में संलिप्त आधा दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. जिनके पास से लूटी गयी बाइक और लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है.
स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जानकारी देते हुए एसपी विकास बर्मन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर व उजियारपुर थाना क्षेत्रों में लूटपाट की बढ़ती घटना को देखते हुए डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
जिसमें दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष शिवजी पासवान, उजियारपुर थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह, घटहो ओपी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य सहित विद्यापतिनगर थाना के सअनि सुनील कुमार राय, राकेश कुमार, दलसिंहसराय के सअनि राकेश दुबे एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल गया था.
टीम के सदस्य लगातार छापेमारी करते हुए दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी रंजीत कुमार पासवान के पुत्र गौतम कुमार को लूटकांड में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पूछताछ के बाद गौतम ने दलसिंहसराय में डकैती कांड की घटना के अलावा कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में संलिप्त दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा निवासी महेंद्र चौधरी के पुत्र लालू चौधरी उर्फ गोपाल चौधरी, लोदीपुर निवासी बैजनाथ झा के पुत्र नवल किशोर झा, उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर डीह निवासी स्व. बज्रभूषण चौधरी के पुत्र शुभम कुमार चौधरी, बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र बारोफूलो निवासी दयानन्द पोद्दार के पुत्र कुंदन कुमार, मंसूरचक थाना क्षेत्र के धकजरी निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र अरुण कुमार को एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक लूटी गयी बाइक, कांड में प्रयुक्त दो बाइक, कांड में लूटे गये जेवरात, मोबाइल, चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटना पर लगाम लगेगा. कांड में संलिप्त जो अपराधी फरार हैं उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसपी ने बताया कि इसमें शुभम कुमार, लालू चौधरी उर्फ गोपाल व गौतम कुमार का पुराना अपराधिक इतिहास है. इन तीनों अपराधियों पर दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर व उजियारपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं. अपराधी अपने ऐशोआराम के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं.
11 जनवरी को हुई थी डकैती: थाना क्षेत्र के पगड़ा में अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह के घर बीते 11 जनवरी की रात डकैती की घटना हुई थी. इसमें बदमाशों ने कृष्ण कुमार सिंह व महेश्वर प्रसाद सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गये थे. वहीं बीते 25 जनवरी की शाम कारोबारी से विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में बाइक व जेवरात की लूट की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement