18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप की ठोकर से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक किया एनएच-103 को जाम मोरवा : क्षेत्र के व्यासपुर कंपलेक्स के पास गुरुवार की सुबह पिकअप की ठोकर से अधेड़ महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान देवेंद्र रजक की पत्नी संध्या देवी (55) […]

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक किया एनएच-103 को जाम

मोरवा : क्षेत्र के व्यासपुर कंपलेक्स के पास गुरुवार की सुबह पिकअप की ठोकर से अधेड़ महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान देवेंद्र रजक की पत्नी संध्या देवी (55) के रूप में की गई है.
घायल रंजन कुमार और अनीश कुमार हैं. बताया जाता है कि चकलालशाही की ओर से पिकअप तिसवारा की ओर जा रहा था. व्यासपुर चौक के समीप संतुलन खो देने के कारण बिजली के पोल से जा टकराया. जिससे पुल टूट गया. उसी के बगल में महिला खड़ी थी. जिसके ऊपर पोल गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. बिजली तार की चपेट में आने से दो लोग घायल भी हो गये. घटना उस समय घटी जब चालक मोबाइल पर बात कर रहा था. घटना के बाद काफी लोग जमा हो गये.
लोगों ने एनएच 103 को जाम कर दिया. सूचना हलई पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष संदीप पाल, एसआई लालकृष्ण यादव, अवधेश यादव आदि ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. स्थानीय मुखिया बड़े लाल साहनी और सीओ भोगेंद्र यादव ने भी मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए शांति बनाने की अपील की.
सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम होने के बाद नियम के अनुकूल राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बीडीओ शिवशंकर राय के निर्देश पर मुखिया के द्वारा बीस हजार देने की बात बताई गयी है. इस मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाम को खत्म कराया. फिलहाल चालक ग्रामीणों के कब्जे में बताया जाता है. जिसे पुलिस अपने पास लाने की प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें