मुआवजा व अतिक्रमण खाली कराने की मांग को ले लोगों ने एनएच 28 किया जाम
Advertisement
ट्रक ने छात्र काे रौंदा, मौत
मुआवजा व अतिक्रमण खाली कराने की मांग को ले लोगों ने एनएच 28 किया जाम घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक के साथ मौके से हुआ फरार ताजपुर : साइकिल से स्कूल जा रहे आठ वर्षीय बच्चे को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. […]
घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक के साथ मौके से हुआ फरार
ताजपुर : साइकिल से स्कूल जा रहे आठ वर्षीय बच्चे को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. ताजपुर अस्पताल चौक के निकट हुई इस घटना के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. मृतक थाना क्षेत्र के कस्बे आहर वार्ड आठ निवासी मिथुन महतो का पुत्र दीपक कुमार है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ चौक को जाम कर दिया.
प्रशासनिक उपेक्षा की बात कहते हुए आक्रोशित लोग शव को लेकर कोल्ड स्टोर चौक पर पहुंच गये. बीच सड़क पर लाश रख कर यातायात ठप कर दिया.
इसके कारण एनएच 28 पर मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, पटना समेत अन्य स्थानों से आने वाले भारी वाहन के साथ-साथ दो, तीन व चार चक्का वाहनों के पहिये पर ब्रेक लग गया.
जिससे एनएच 28 पर करीब दो किलो मीटर लंबी वाहनों की कतार दोनों ओर खड़ी हो गयी. जरुरी काम-काज वाले लोगों को मार्ग बदल कर यातायात करने के लिए विवश होना पड़ा. जिससे उन्हें खासी फजीहत भी झेलनी पड़ी. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और सड़क के किनारे से अतिक्रमण को खाली कराने की मांग पर अड़े थे.
इसको लेकर लोग प्रशासन विरोधी नारे भी लगाते रहे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ विनोद आनंद, थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, गिलमान अहमद आदि ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजन को उपलब्ध करायी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. तब जाकर एनएच 28 पर यातायात व्यवस्था वापस सामान्य हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement