23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच ट्रेड की लिखित परीक्षा आज, 1500 अभ्यर्थी होंगे शामिल

मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के पहले चरण की लिखित परीक्षा रविवार सुबह नौ से 10 बजे तक चक्कर मैदान में होगी. इसके लिए एआरओ (सेना भर्ती कार्यालय) ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 10 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. बिचौलियों पर नजर रखने के लिए स्टेशन रोड से लेकर चक्कर मैदान गेट तक […]

मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के पहले चरण की लिखित परीक्षा रविवार सुबह नौ से 10 बजे तक चक्कर मैदान में होगी. इसके लिए एआरओ (सेना भर्ती कार्यालय) ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 10 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. बिचौलियों पर नजर रखने के लिए स्टेशन रोड से लेकर चक्कर मैदान गेट तक सादे लिबास में सेना के जवानों की तैनाती की गयी है.

वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. पांच ट्रेडों सिपाही फार्मा, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क/ स्टोरकीपर, सोल्जर नर्सिंग सहायक व सोल्जर जीडी की शारीरिक दक्षता व मेडिकल में सफल 1500 अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे. सिपाही

फार्मा के लिए बिहार-झारखंड के सभी
जिलों व अन्य चार पदों के लिए एआरओ केआठों जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए मैदान में टेंट, अभ्यर्थियों को पानी पीने के लिए आरओ, मोबाइल टॉयलेट व 1500 कर्सियां लगायी गयी हैं. सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. सोल्जर ट्रेडमैन की लिखित परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की जायेगी.
– अहले सुबह तीन बजे से मेन गेट से मैदान में मिलेगा प्रवेश
लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए शनिवार देर शाम तक आठों जिलों से अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर पहुंच गये थे. उनको रविवार अहले सुबह तीन बजे से एआरओ के मेन गेट से मैदान में प्रवेश कराया जायेगा. गेट पर उनकी बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनेगी. इसके बाद रौल नंबर के हिसाब से उनको कुर्सी पर बैठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें