शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : निगरानी की टीम ने बुधवार को शिउरा के मुखिया जवाहर चौधरी को 1.16 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटोरी बाजार स्थित इंडियन बैंक की शाखा के पास मुखिया की गिरफ्तारी उस समय की गयी, जब वह सात निश्चय योजना से कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों के एवज में वार्ड सचिव अनिल कुमार सिंह से बतौर कमीशन राशि ले रहा था.
Advertisement
1.16 लाख घूस लेते मुखिया गिरफ्तार
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : निगरानी की टीम ने बुधवार को शिउरा के मुखिया जवाहर चौधरी को 1.16 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटोरी बाजार स्थित इंडियन बैंक की शाखा के पास मुखिया की गिरफ्तारी उस समय की गयी, जब वह सात निश्चय योजना से कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों के एवज में वार्ड […]
गिरफ्तारी के साथ निगरानी की टीम मुखिया को अपने साथ ले गयी है. जानकारी के अनुसार, शिउरा पंचायत के वार्ड संख्या आठ में सात निश्चय योजना से 11 लाख 31 हजार चार सौ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा किया गया था.
इस कार्य के एवज में होने वाले भुगतान की राशि में से मुखिया बतौर कमीशन 35 फीसदी की मांग कर रहा था. कार्य को पूरा हुए कई महीने बीत गये थे. इसलिए वार्ड सचिव मुखिया व योजना से संबंधित अभियंता से निष्पादित कार्य की मापी कर पुस्तिका में अंकित करने की मांग कर रहे थे. ताकि राशि को विमुक्त कराया जा सके.
लेकिन बार-बार अनुरोध पर भी बिना कमीशन मापी पुस्तिका में कार्य अंकित करने से मना किया जा रहा था. परेशान वार्ड सचिव ने इसकी शिकायत िनगरानी में की थी. निगरानी की टीम कार्रवाई करने के लिए बुधवार को पूरी तैयारी के साथ पटोरी आयी थी. टीम के निर्देश पर ही वार्ड सदस्य ने मुखिया को कमीशन के 1.16 लाख रुपये देने के लिए इंडियन बैंक की शाखा पटोरी बुलाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement