भूमि विवाद में बुधवार की दोपहर मोरवा के लड़ुआ गांव में हुई घटना
Advertisement
फौजी भतीजे ने दो चाचा पर किया जानलेवा हमला, एक की हुई मौत
भूमि विवाद में बुधवार की दोपहर मोरवा के लड़ुआ गांव में हुई घटना एक जख्मी चाचा का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के लड़ुआ गांव के वार्ड 6 में बुधवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर एक फौजी भतीजे ने अपने दो चाचा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया़ […]
एक जख्मी चाचा का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के लड़ुआ गांव के वार्ड 6 में बुधवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर एक फौजी भतीजे ने अपने दो चाचा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया़ इस घटना में फरसा लगने से 75 वर्षीय वृद्ध चाचा विजयकांत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरे का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि महामाया प्रसाद सिंह का अपने चचेरे भाई विजय कांत सिंह व ध्रुव प्रसाद सिंह के साथ भूमि विवाद चल रहा था़ बुधवार को महामाया प्रसाद सिंह का फौजी पुत्र पंकज उक्त भूमि पर मकान का निर्माण कार्य करा रहा था़ जहां विजय कांत सिंह एवं उसका भाई ध्रुव प्रसाद सिंह निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंच गये. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी.
महामाया प्रसाद सिंह के फौजी पुत्र पंकज ने कुल्हाड़ी से विजय कांत सिंह पर वार कर दिया़ जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. भाई को बचाने पहुंचे ध्रुव प्रसाद सिंह को भी आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर पहुंचे परिजनों ने जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, तबतक विजय कांत सिंह की मौत हो चुकी थी.
चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया़ इधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक जख्मी की मौत हो गयी है़ घटना की जानकारी मिलते ही सहायक दारोगा को घटनास्थल पर भेजा गया है.
लेकिन, आरोपी पंकज के साथ-साथ उसके पिता महामाया प्रसाद सिंह, पत्नी विभा देवी और उसका छोटा भाई नीरज कुमार घर छोड़ कर फरार हो गया है. समस्तीपुर में नगर थाना पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गांव में हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस की गश्त तेज कर दी गयी है़ पूर्व मुखिया विजय कुमार झा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंचकर लोगों को सांत्वना देते हुए माहौल को शांत करने में जुटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement