जिले में 31 मार्च तक एलपीसी के 59129 आवेदन पड़े
Samastipur News:समस्तीपुर :
जिले में एलपीसी के 13544 मामले विभिन्न कारणों से रिजेक्ट कर दिये गये हैं. भू-स्वामियों को इससे परेशानी हो रही है. भू-स्वामियों को बैंक से लोन लेने तक में कई कार्यों में एलपीसी की जरूरत होती है. ऐसे में उनके द्वारा एलपीसी बनाने के लिये दिये गये ऑनलाइन आवेदन रिजेक्ट हो जाने से बहुत परेशानी होती है. उन्हें अंचल का चक्कर लगाना पड़ता है. जिले में 31 मार्च 2025 तक 59129 आवेदन एलपीसी के लिये दिये गये. इसमें से 45425 मामले स्वीकृत किये गये. वहीं 13327 मामले रिजेक्ट कर दिये गये. विभूतिपुर अंचल में 491, पटोरी अंचल में 482, पूसा अंचल में 536, दलसिंहसराय अंचल में 1484, रोसड़ा अंचल में 819, उजियारपुर अंचल में 634, बिथान अंचल में 442, हसनपुर अंचल में 393, कल्याणपुर अंचल में 842, खानपुर अंचल में 329, मोहनपुर अंचल में 239, मोहिउद्दीननगर अंचल में 820, मोरवा अंचल में 413, समस्तीपुर सदर में 1959, सरायरंजन अंचल में 620, शिवाजीनगर अंचल में 618, सिंघिया अंचल में 494, ताजपुर अंचल में 1277, विद्यापतिनगर अंचल में 177 तथा वारिसनगर अंचल में 482 मामले लंबित हैं.किस अंचल में कितने मामले आये
विभूतिपुर अंचल में 2648, पटोरी अंचल में 2364, पूसा अंचल में 1637, दलसिंहसराय अंचल में 4342, रोसड़ा अंचल में 2368, उजियारपुर अंचल में 2991, बिथान अंचल में 1656, हसनपुर अंचल में 1318, कल्याणपुर अंचल में 5699, खानपुर अंचल में 1723, मोहनपुर अंचल में 751, मोहिउद्दीननगर अंचल में 3931, मोरवा अंचल में 1335, समस्तीपुर सदर में 11002, सरायरंजन अंचल में 2197, शिवाजीनगर अंचल में 3650, सिंघिया अंचल में 1916, ताजपुर अंचल में 3165, विद्यापतिनगर अंचल में 1447 तथा वारिसनगर अंचल में 2949 मामले आये.किस अंचल में कितने मामले स्वीकृत
विभूतिपुर अंचल में 2134, पटोरी अंचल में 1855, पूसा अंचल में 1902, दलसिंहसराय अंचल में 2891, रोसड़ा अंचल में 1538, उजियारपुर अंचल में 2356, बिथान अंचल में 1212, हसनपुर अंचल में 925, कल्याणपुर अंचल में 4857, खानपुर अंचल में 1393, मोहनपुर अंचल में 512, मोहिउद्दीननगर अंचल में 3109, मोरवा अंचल में 922, समस्तीपुर सदर में 8980, सरायरंजन अंचल में 1577, शिवाजीनगर अंचल में 3032, सिंघिया अंचल में 1422, ताजपुर अंचल में 1877, विद्यापतिनगर अंचल में 1274 तथा वारिसनगर अंचल में 2467 मामले स्वीकृत किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है