कटिहार मेमू आज देरी से, तो बरौनी-ग्वालियर छपरा से ही होगी रवाना
Advertisement
आज तीन घंटे का रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक
कटिहार मेमू आज देरी से, तो बरौनी-ग्वालियर छपरा से ही होगी रवाना समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित समस्तीपुर : 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रविवार को समस्तीपुर जंक्शन नहीं आयेगी. समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के तेघरा स्टेशन के पास रविवार को एफओबी पर गार्डर चढाने का काम किया जायेगा. जिसके कारण ट्रैफिक व पावर ब्लॉक […]
समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
समस्तीपुर : 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रविवार को समस्तीपुर जंक्शन नहीं आयेगी. समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के तेघरा स्टेशन के पास रविवार को एफओबी पर गार्डर चढाने का काम किया जायेगा. जिसके कारण ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण रविवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर 15.30 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा.
इसलिए शनिवार को 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को छपरा जंक्शन पर ही शॉट टर्मिनेट कर दिया गया है. जहां से इसे रविवार को रवाना कर दिया जायेगा. इसके अलावा 13124 सीतामढी- सियालदह एक्सप्रेस को रविवार को बरौनी तक ही लाया जायेगा. बरौनी से लेकर सीतामढ़ी के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.
13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को हाजीपुर के बाद 70 मिनट नियंत्रित करके चलाया जायेगा. 63307 कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को कटिहार व बरौनी के बीच 60 मिनट, 15909 अवध असम एक्सप्रेस को कटिहार से बरौनी के बीच 60 मिनट, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा से समस्तीपुर के बीच 40 मिनट नियंत्रित करके चलाया जायेगा. वहीं 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस रविवार को 210 मिनट देरी से बनमनखी से रवाना होगी. 63308 समस्तीपुर-कटिहार मेमू सवारी गाड़ी समस्तीपुर से 120 मिनट देरी से रवाना होगी.
सियालदह-सीतामढ़ी चलेगी भागलपुर होकर : 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को अगामी 1 दिसंबर तक भागलपुर होकर रवाना की जायेगी. शनिवार से इस ट्रेन को रामपुरहाट- भागलपुर-मुंगेर होकर रवाना किया जाने लगा है. सीतामढ़ी से सियालदह वापसी में लौटने वाली इस ट्रेन को भी इसी रुट से रवाना किया जायेगा. किउल के पास ट्रेक में सुधार करने के लिये इस ट्रेन का रुट बदला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement