चाक-चौबंध पुलिसिया व्यवस्था के कारण अपराधी हुए असफल
Advertisement
रोसड़ा कोर्ट में ही पेशी के दौरान हो सकता था हमला
चाक-चौबंध पुलिसिया व्यवस्था के कारण अपराधी हुए असफल समस्तीपुर कोर्ट ले जाने के क्रम में रोसड़ा पुलिस ने किया था एस्कॉर्ट रोसड़ा : जेल में बंद बिथान के अशोक यादव पर सोमवार को रोसड़ा कोर्ट में पेशी के दौरान संभावित हमले की आशंका कोर्ट के पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व से थी. जिस कारण सुरक्षा के […]
समस्तीपुर कोर्ट ले जाने के क्रम में रोसड़ा पुलिस ने किया था एस्कॉर्ट
रोसड़ा : जेल में बंद बिथान के अशोक यादव पर सोमवार को रोसड़ा कोर्ट में पेशी के दौरान संभावित हमले की आशंका कोर्ट के पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व से थी. जिस कारण सुरक्षा के काफी इंतजाम किये गये थे. यहां तो अपराधी सफल नहीं हो पाये परंतु समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधी फायरिंग करने में सफल हो गये. परंतु वह बाल-बाल बच गये. कोर्ट के पुलिस पदाधिकारी ने चार नवंबर को अशोक यादव की होने वाले पेशी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर लिखित रूप से वरीय पुलिस पदाधिकारी से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की थी.
इसके बाद रोसड़ा कोर्ट में जब अशोक यादव की पेशी के लिए जेल से लाया गया तब काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की मौजूदगी थी. कोर्ट कैंपस के चारों ओर पुलिस की पैनी नजर थी. लगभग 20 की संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल कोर्ट कैंपस के चारों ओर तैनात थी. हर आने जाने वालों पर नजर रख रही थी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जब भी अशोक यादव की पेशी कोर्ट में होती है तब सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी जाती है.
उन्होंने बताया कि लगभग 2 बजे दिन तक अशोक यादव की रोसड़ा कोर्ट में पेशी के बाद उसे एस्कॉर्ट कर समस्तीपुर ले जाया गया था. भारी सुरक्षा के कारण अपराधी रोसड़ा में सफल नहीं हो पाये. उन्होंने बताया कि अपराधी का पता चल गया है. रोसड़ा समेत बेगूसराय जिले की पुलिस को भी घटना की जानकारी देते हुए तत्पर रहने को कहा गया है. बता दें कि सोमवार को रोसड़ा कोर्ट में पेशी के बाद अशोक यादव को समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था. जहां अपराधियों ने फायरिंग कर दी. कोर्ट के एक कर्मी को गोली लग गयी. परंतु अशोक यादव बाल बाल बच गये. उसके बाद से जिले की पुलिस पूरी हरकत में आ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement