28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, रेफर

समस्तीपुर/मोरवा : हलई ओपी थाना क्षेत्र के केशोनारायणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. जख्मी अधेड़ गांव के ही अरविंद कुमार सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार बताये जाते हैं. अमरेश के बांये हाथ के कंधे पर गोली लगी है. हल्ला होने पर पहुंचे परिजनों […]

समस्तीपुर/मोरवा : हलई ओपी थाना क्षेत्र के केशोनारायणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. जख्मी अधेड़ गांव के ही अरविंद कुमार सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार बताये जाते हैं. अमरेश के बांये हाथ के कंधे पर गोली लगी है. हल्ला होने पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां से उसे चकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए हलई ओपी को भेज दिया है. जख्मी ने गांव के ही नवल किशोर शर्मा, चंदन कुमार, रंधीर रंजन, कामता प्रसाद सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि अमरेश शनिवार को आठ बजे अपने घर से दूध लेकर सेंटर पर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये आरोपियों ने उसे घेर लिया. चंदन एवं रंधीर ने देशी पिस्तौल निकालकर उसपर फायरिंग कर दी. गोली चलाते देख वह भागने का प्रयास किया लेकिन तबतक एक गोली उसके बांयें हाथ के बांह पर आ लगी. इधर, गोली चलने की आवाज पर भीड़ जुटता देख सभी आरोपी भाग खड़े हुए.

बाद में परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर जख्मी का बताना है कि उसका आरोपियों के साथ पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. इसी को लेकर उसपर फायरिंग की गयी. इधर, स्थानीय पुलिस घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

फर्द बयान के आधार पर प्रथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी. बताते चलें कि इससे पूर्व भी इसी गांव में करीब पांच महीने पहले फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें एक सेवा निवृत्त शिक्षक पर गोली चलायी गयी थी. हलई ओपी क्षेत्र में चार दिनों के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले गुरुवार को ओपी क्षेत्र के महमूदपुर में फायरिंग हुई थी जिसमे पुलिस को एक जिंदा कारतूस और एक खोखा मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें