Advertisement
समस्तीपुर : शराबी दारोगा ने थाने में किया यौन शोषण, गिरफ्तार
समस्तीपुर : समस्तीपुर के थाने में लड़की का यौन उत्पीड़न के आरोप में दारोगा वेदानंद चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. दारोगा नशे में धुत था. घटना की पुष्टि करते हुए दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी को समस्तीपुर के मंडल कारागार में भेज दिया गया है. वेदानंद चौधरी घटाहो पुलिस […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर के थाने में लड़की का यौन उत्पीड़न के आरोप में दारोगा वेदानंद चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. दारोगा नशे में धुत था. घटना की पुष्टि करते हुए दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी को समस्तीपुर के मंडल कारागार में भेज दिया गया है. वेदानंद चौधरी घटाहो पुलिस थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात था. मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि उसने शराब पी रखी थी जो बिहार में प्रतिबंधित है.
इस संबंध में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. बिहार में शराब पीना, बेचना, व्यापार करना और उसकी स्टॉकिंग अप्रैल 2016 से प्रतिबंधित है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि दारोगा ने गश्त से पहले गुरुवार रात शराब पी. थाने में रसोइया की 14 वर्षीय बेटी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. सूत्रों ने कहा कि लड़की की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आरोपी से उसे बचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement