वारिसनगर : प्रखंड के बसंतपुररमणी पंचायत के किशनपुर बैकुंठ गांव स्थित चिमनी के पानी भरे गड्ढे में सोमवार की दोपहर स्नान गयी पांच सहेलियां डूब गयी. ग्रामीणों ने आपसी मदद से बच्चियों की लाश पानी से बाहर निकाल लिया है. मृत बच्ची की पहचान बसंतपुर गांव के अमीरो पासवान की पुत्री निशु कुमारी (12) व वीरेंद्र पासवान की पुत्री सरिता कुमारी (11) के रूप में की गई है.
Advertisement
स्नान के दौरान गड्ढे में पांच सहेलियां डूबीं, दो की मौत
वारिसनगर : प्रखंड के बसंतपुररमणी पंचायत के किशनपुर बैकुंठ गांव स्थित चिमनी के पानी भरे गड्ढे में सोमवार की दोपहर स्नान गयी पांच सहेलियां डूब गयी. ग्रामीणों ने आपसी मदद से बच्चियों की लाश पानी से बाहर निकाल लिया है. मृत बच्ची की पहचान बसंतपुर गांव के अमीरो पासवान की पुत्री निशु कुमारी (12) व […]
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पांच सहेलियां एक साथ गड्ढे में स्नान करने गयी. जहां पांचों सहेली एक साथ आगे पीछे पानी में प्रवेश किया. स्नान के दौरान बच्चियां पानी में खेलते-खेलते दूर चली गई. इसमें पहले निशु डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए सरिता आगे बढी तो वह भी डूब गयी. इधर, दो सहेलियों को पानी में लापता होते देख बाकी तीन सहेलियां उसे ढूंढने के लिए आगे बढी तो वह भी डूबने लगी.
किसी तरह तीनों बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. घर पहुंच कर इसकी सूचना परिजनों को दी. जहां से लोग घटना स्थल पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों की लाश पानी में उपला रही थी. सूचना पर एएसआई पंकज कुमार सिंह परिजनों के घर पहुंचे. जहां पुलिस व स्थानीय मुखिया पति सुरेंद्र राय व कई लोगों के समझाने पर भी दोनों मृत बच्चियों के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.
दिल्ली में मजदूरी करते हैं मृतकों के पिता: दोनों मृत बच्चियों के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. घर की माली हालत भी ठीक नहीं है. अमीरो पासवान कुछ दिन पूर्व बच्चों के लिये कपड़े लेकर दीपावली व छठ पर्व मनाने परदेस से घर लौटे थे. वहीं वीरेंद्र छठ पर्व के अवसर पर छुट्टी लेकर आज-कल में घर आने वाले थे. दूसरी ओर मृत सरिता की मां कुंती देवी व निशु की मां मीना देवी अपनी लाडली की लाश को गोद में लेकर रो रही थी.
मौत को मात देकर निकली ज्योतिने सुनायी आपबीती : पांच सहेलियों में शामिल गांव के ही अजय मंडल की बारह वर्षीय पुत्री ज्योति ने जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद करती अपनी व सहेलियों की कहानी बयां करते-करते सिसकने लगी. ज्योति ने बताया कि वह पांच सहेली एक साथ स्नान करने गई थी. जिसमें दो सहेली गहरे पानी में चली गई. इस बीच सरिता को बचाने में निशु भी डूब गई.
बाकी के बचे उनके साथ गये डोंगड साह की पुत्री शोभा, बेचन साह की पुत्री बबली भी दोनों को डूबते देख आगे बढ़ी व डूबने लगी. शोभा ने होशियारी करते हुये किसी तरह पानी से बाहर निकलने में कामयाब हुई. बाहर निकलते ही संयोग से किनारे में पड़े ढैंचा के पेड़ उठाकर उसे पानी में बढाया. जिसको पकड़कर बारी-बारी से दोनों बाहर निकली. बाकी के दोनों का पता नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement