समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार प्रिंस राज को जीत हासिल हुई है. प्रिंस राज के पिता रामचंद्र पासवान के निधन के बादइससीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी. प्रिंस राज ने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार को 1.02 लाख मतों से हराया है. प्रिंस राज के पिता रामचंद्र पासवान लगातार दो बार इस सीट से निर्वाचित हुए थे.
रामविलास पासवान के भतीजे है प्रिंस
प्रिंसराज लोजपाप्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भतीजे हैं. उपचुनाव में प्रिस राज को समस्तीपुर संसदीय सीट पर 3,90,276 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार को 2,88,186 वोट मिले.
तब पिता का जिक्र करते रो पड़े थे प्रिंस राज
बताया जाता है कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा से नामांकन दाखिल करने के बाद जब चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ, तब प्रिंस राज अपने पिता वर्तमान सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान का जिक्र करतेहुए रो पड़े थे और उनके आंखों से आंसू छलक गये थे.
… और इसलिए आसान होती चली गयी प्रिंस की जीत की राह
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे भाई और पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण खाली हुई इस सीट पर पार्टी ने उनके पुत्र प्रिंस राज को टिकट दिया था. रामचंद्र पासवान की असामयिक मौत से युवा प्रिंस राज को लेकर लोगों के मन में एक तरह से सहानुभूति भी दिखी. प्रिंस राज की जीत की राह आसान इसलिए भी आसान होती चली गयी.
किसी विवाद में भी नहीं रहे प्रिंस
प्रिंस राज की जीत के पीछे एक अहम कारण उनका फ्रेश चेहरा होना भी रहा. बतायाजाता है कि युवा प्रिंस राज अब तक किसी विवाद में भी नहीं रहे हैं और वे जहां भी गये अपने सभ्य और अनुशासित व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. उनके साथ चिराग पासवान ने भी कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार किया जिसका असर मतदाताओं केमूड पर स्पष्ट रूप से पड़ा.