रोसड़ा :समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड के रूसेरा घाट एवं मब्बी हॉल्ट के बीच ट्रेन के पायदान से फिसल कर एक 16 वर्षीया छात्रा नीचे गिर आयी. जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. चपेट में आने से उसका एक हाथ कट गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
जहां डॉ प्रशांत कुमार ने उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया. घायल छात्रा रोसड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर बालापर गांव के श्याम लाल महतो की पुत्री खुशबू कुमारी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार घायल छात्रा अपने ननिहाल मब्बी हॉल्ट में रहकर रोसड़ा में कोचिंग पढ़ने नित्य ट्रेन से आती थी. इसी क्रम में वह रविवार की शाम करीब 5:00 बजे समस्तीपुर खगड़िया पैसेंजर ट्रेन में रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर सवार हुई. ट्रेन में भीड़ अधिक रहने के कारण वह पायदान के निकट ही खड़ी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मब्बी हॉल्ट पहुंचने से पहले कन्हेरी के पास चलती ट्रेन से छात्रा का पैर फिसल गया. जब तक लोग उसे पकड़ते तबतक वह नीचे गिर गयी.उसका हाथ पटरी पर चला गया. जिस कारण ट्रेन की चपेट में आने से हाथ कट गया और सिर समेत पूरा शरीर जख्मी हो गया.आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना पर छात्रा के नाना भी अस्पताल पहुंच गए थे.