पूसा :वैनी ओपी के गंगापुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने पांच घर को निशाना बनाया. इसमें एक घर से 1 लाख नगदी सहित दो लाख रुपये के जेवरात व कीमती कपड़ों की चोरी कर लिये. घटना केा अंजाम देने के बाद पीछे का गेट खोलकर निकल गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
पीड़ित गृहस्वामी मोहन बैठा के अनुसार अगल-बगल के गांव में चोरी की दहशत से रात 12 बजे के बाद परिवार के व्यक्ति अपने घर में सोने के लिये चले गये. अहले सुबह जगने पर घरों में बिखरे सामानों को देखकर घटना का अहसास हुआ. गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख रुपये नगद एवं करीब दो लाख के सोना-चांदी के जेवरात व कीमती कपड़े की चोरी हुई है.
चोर छत पर दीवाल एवं खिड़की की छज्जी के सहारे छत से सीढ़ी होकर प्रवेश कर घटना का अंजाम देकर पीछे के दरवाजे से निकल गये. इससे पूर्व पूसा थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव के एचएम धर्मनाथ चौधरी, रामअतार ठाकुर एवं पिंकू ठाकुर के घर पर भी छत के सहारे आंगन में चोरों ने प्रवेश किया. परंतु गृहस्वामी के जगने के कारण चोर छत से बगल में बने परवल के मचान पर कूद कर भाग गये.
इधर, वैनी ओपी के गंगापुर गांव के उमेश साह के घर भी चोरों ने कोशिश की परंतु रतजगा के कारण घटना होने से बच गयी. ग्रामीणों ने दावा करते हुये बताया कि पूसा थाना क्षेत्र एवं वैनी ओपी क्षेत्र में एक बोलेरो पर वैशाली पुलिस का बोर्ड लगाकर जिस क्षेत्र से होकर दिन में दो से तीन बार गुजरता है. देर रात उसी क्षेत्र में चोरी की घटना घटती है. थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि जांच की जा रही है.