10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेह नदी में लगातार पानी बढ़ने से सिरसिया के पीड़ितों की बढ़ीं मुश्किलें

बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो रहे इलाकों में मकान खानाबदोश की तर्ज पर जीवन बसर कर रहे बाढ़ पीड़ित पशुओं के साथ रहने को मजबूर हैं इलाके के लोग हसनपुर : प्रखंड से गुजरने वाली करेह समेत अन्य नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. इससे बाढ़ प्रभावित सिरसिया गांव की स्थिति भयावह […]

बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो रहे इलाकों में मकान

खानाबदोश की तर्ज पर जीवन बसर कर रहे बाढ़ पीड़ित
पशुओं के साथ रहने को मजबूर हैं इलाके के लोग
हसनपुर : प्रखंड से गुजरने वाली करेह समेत अन्य नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. इससे बाढ़ प्रभावित सिरसिया गांव की स्थिति भयावह होती जा रही है. यहां के अधिकांश घर जलमग्न हो गये हैं. लोग उंचे स्थानों पर शरण लेकर खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत नहीं मिलने से लोगों में निराशा है.
बताते चलें कि सिरसिया गांव प्रत्येक वर्ष कई महीनों तक करेह व अन्य नदी की धारा से जलमग्न रहता है. जिससे ग्रामीणों को फसल की क्षति के साथ-साथ कई तरह की परेशानी भी उठानी पड़ती है. ग्रामीण अनवर इकबाल, मो.डब्ल्यू, जफर अहमद, मो.मुन्ना आदि ने बताया कि गांव में बाढ़ आये लगभग एक सप्ताह गुजर चुका है.
फिर भी प्रशासन की ओर से कोई राहत की व्यवस्था नहीं गई है. न ही किसी तरह की सहायता की जा रही है. बाढ़ पीड़ित घर छोड़कर बांध पर खानाबदोश की तरह एक ही पॉलीथिन के नीचे पशु और अपने परिवारों के साथ भूखे-प्यासे रह रहे हैं. बता दें कि घरों में पानी घुसने की लोगों का घर भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जिससे वे लोग काफी चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें