मोरवा : जनता उच्च विद्यालय बाजितपुर करनैल में लड़के ने छात्रा के ऊपर सिंदूर डाल दिया. इसका वीडियो भी तैयार कर लिया. जानकारी विद्यालय के एचएम को मिली, लेकिन किसी कार्यवश वे समस्तीपुर रवाना हो गये. इससे आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया. दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों की पहल करने पर मामला तो शांत हो गया है. लेकिन, लड़की के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
Advertisement
छात्रा पर सिंदूर डाल कर बनाया वीडियो, हंगामा
मोरवा : जनता उच्च विद्यालय बाजितपुर करनैल में लड़के ने छात्रा के ऊपर सिंदूर डाल दिया. इसका वीडियो भी तैयार कर लिया. जानकारी विद्यालय के एचएम को मिली, लेकिन किसी कार्यवश वे समस्तीपुर रवाना हो गये. इससे आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया. दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों की […]
घटना के बारे में छात्रा ने बताया कि उसे लड़का दो साल से परेशान कर रहा है. मोबाइल पर तरह-तरह के मैसेज भेजता है. विद्यालय में भी उसके साथ बदतमीजी करता रहा है. इस कारण पिछले कई महीनों से वह विद्यालय नहीं जा रही है. चार दिन पहले वर्ग 10 की परीक्षा शुरू हुई है. सोमवार को अंतिम पेपर था.
प्रार्थना के वक्त क्लास से निकलते ही दो-चार लड़कों ने उसे घेर लिया. उस पर सिंदूर फेंका. इसका वीडियो बना लिया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग विद्यालय परिसर में इकट्ठा होने लगे. लड़की के घरवाले जब लड़के के घर पहुंचे, तो लड़का फरार था. काफी देर तक विवाद होता रहा. बाद में प्रतिनिधियों ने दो दिनों की मोहलत लेते हुए मामले को निबटाने का वादा कर शांत कराया. इस बीच इसकी जानकारी हलई पुलिस को मिली. टाइगर मोबाइल ने हालात का जायजा लिया.
घटना के बाबत विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि उस लड़के की हरकत से विद्यालय परिवार परेशान है. कभी तालाबंदी, तो कभी गलत व्यवहार करना उसकी आदत बन चुकी है. इस बाबत दो साल पहले ही उसे विद्यालय से निकालने के लिए एचएम के साथ कई बार बैठक हुई. लेकिन, उसका कोई निदान नहीं निकला. लोगों के जुटते ही परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. लोगों की नजरें प्रतिनिधियों की ओर से आनेवाले फैसले पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement