समस्तीपुर : रोसड़ा-समस्तीपुर रेलखंड पर शनिवार की दोपहर समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी के इंजन से सटे दूसरे कोच से धुआं निकलने के कारण रेल कर्मियों के बीच थोड़ी देर के लिये अफरातफरी मच गयी. वहीं ट्रेन को इसके बाद समस्तीपुर जंक्शन लाया गया. जहां उक्त कोच को दुरुस्त करने का काम किया गया.
हालांकि इसमें किसी यात्री को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. घटना के बावत बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन सोनेलाल ढाला के पास पहुंचा. वहां गेटमैन ने कोच से धुआ निकलते देखा. जिसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल व ट्रेन के ड्राइवर को दिया. इसके बाद कंट्रोल की ओर से यह जानकारी वैगन विभाग को भेजी गयी.
जहां से कर्मचारियों को कोच को दुरुस्त करने को भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार कोच के पहिये से यह धुंआ उठ रहा था. अत्यधिक गर्म होने के कारण पहियों से धुंआ निकलना शुरु हो गया.