रोसड़ा/हसनपुर : ललिता मर्डर केस में आरोपी उसके पति हसनपुर आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज दरोगा तारकेश्वर यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी तेज कर दी है. हसनपुर पुलिस हत्या के आरोपी छपरा निवासी दारोगा, उसकी प्रेमिका व अन्य अज्ञात आरोपी का वैज्ञानिक तरीके से लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है. घटनास्थल हसनपुर बाजार के मछुआ पट्टी स्थित दारोगा के किराए के मकान के मेन गेट में अभी भी ताला लटका हुआ है.
आरोपी आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज घटना के बाद से किराए के मकान में ताला लगा कर अपने तीन बच्चों के साथ गायब चल रहा है. हत्याकांड की तहकीकात कर रही पुलिस टीम किराए के मकान के पिछले दरवाजे से मौका ए वारदात का मुआयना करने की कोशिश में लगी है. इधर ललिता के हत्या की खबर पर छपरा से हसनपुर पहुंचे उसके पिता, भाई व मायके के अन्य लोग रोसड़ा डीएसपी अरुण कुमार दुबे से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाया.
डीएसपी ने परिजनों से घटनाक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी लेने के बाद हसनपुर थानाध्यक्ष को आरोपी आरपीएफ इंचार्ज व हत्याकांड के अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिये. डीएसपी श्री दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का विरोध किए जाने के चलते आरपीएफ इंचार्ज तारकेश्वर यादव द्वारा प्रेमिका व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी ललीता देवी की हत्या किया जाना प्रतीत होता है. पुलिस तहकीकात में सारी बातें सामने आ जाएगी. इधर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दंडाधिकारी के मौजूदगी में घटनास्थल का ताला खुलवाया जाएगा.
एएसआई आरपी राय व गणेश प्रसाद को घटनास्थल पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि आरोपी आरपीएफ दारोगा छपरा जिला के खैरा थाने के मकसूसपुर निवासी तारकेश्वर यादव संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार को अपनी पत्नी ललीता को अचेत अवस्था में गाड़ी में लादकर बच्चों के साथ कहीं जा रहा था. शुक्रवार सुबह जब छपरा से ललिता के मायके वाले पहुंचे तो पुलिस व लोगों को हत्या की बात का पता चला.
तब घटना को ले ललिता देवी के पिता छपरा जिला के रिवीलगंज थाने के मोहम्मदपुर निवासी गौतम यादव ने अपने दामाद छपरा जिला के खैरा थाने के मकसूसपुर निवासी दारोगा तारकेश्वर यादव व उसके अज्ञात प्रेमिका के अलावे तीन-चार अज्ञात लोगो पर पुत्री की हत्या कर लाश गायब कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में एफ आई आर दर्ज कराया था. हत्या का कारण पति के प्रेम-प्रसंग का विरोध किया जाना बताया गया था. पुलिस जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी है.