उजियारपुर : अंगारघाट थाना पुलिस ने गुरुवार की संध्या रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पुलिस को देखकर चालक व उप चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस वाहन समेत गांजा को जब्त कर थाने ले आयी है. जिसकी छानबीन की जा रही है.
Advertisement
कंटेनर से एक करोड़ का गांजा हुआ बरामद
उजियारपुर : अंगारघाट थाना पुलिस ने गुरुवार की संध्या रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पुलिस को देखकर चालक व उप चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस वाहन समेत गांजा को […]
जानकारी के अनुसार संध्या गश्ती के दौरान रोसड़ा-समस्तीपुर पथ स्थित डढिया गांव के निकट पुलिस ने कंटेनर को तेजी से जाते देखा. संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. इसका आभास होते ही चालक व उप चालक डढ़िया असाधर गांव के राजेश्वर चौक के समीप कंटेनर छोड़ कर भाग निकला.
पुलिस ने इसको लेकर अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. सूचना मिलते ही दलसिंहसराय के डीएसपी कुंदन कुमार थाना पहुंकर जब्त गांजा का अवलोकन करते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये. थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि अंगारघाट चौक पर गुरुवार की संध्या दारोगा रामबहादुर माली तथा एएसआई सुचित चौबे अन्य पुलिस बलों के साथ गश्ती पर तैनात थे. इसी क्रम में रोसड़ा की ओर से कंटेनर तेज गति से गुजर रही थी.
संदेह पर की गयी कार्रवाई में यह सफलता मिली. शुक्रवार को जब कंटेनर की बॉडी की गहन छानबीन की गई तो उसमें एक गुप्त तहखाना में भारी मात्रा में गांजे का बंडल रखा मिला. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी बंडल की संख्या 51 बोरी है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आकी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement