यूटीएस के पास काउंटर स्थानांतरित करने की चल रही प्रक्रिया
Advertisement
लिंक फेल, रिटायरिंग रूम की बुकिंग ठप
यूटीएस के पास काउंटर स्थानांतरित करने की चल रही प्रक्रिया समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर लिंक फेल रहने के कारण जंक्शन पर रिटारिंग रूम की बुकिंग की सुविधा बंद रही. जिसके कारण रिटायरिंग रूम बुकिंग करने आने वाले कर्मचारियों को काफी समस्याएं उठानी पड़ी. बुकिंग बंद रहने के कारण यात्रियों ने आइआरसीटीसी के पटना […]
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर लिंक फेल रहने के कारण जंक्शन पर रिटारिंग रूम की बुकिंग की सुविधा बंद रही. जिसके कारण रिटायरिंग रूम बुकिंग करने आने वाले कर्मचारियों को काफी समस्याएं उठानी पड़ी. बुकिंग बंद रहने के कारण यात्रियों ने आइआरसीटीसी के पटना स्थित प्रभारी अमन आर्दश को इस बावत सूचना भेजी. जहां से पर्याप्त हल नहीं होने के कारण यात्रियों को बगैर बुकिंग के ही वापस लौटना पड़ा.
इस बाबत स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि रिटायरिंग रूम बुकिंग की व्यवस्था को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल जहां पूछताछ केंद्र है वहां पर ही बुकिंग होती है. इसे शिफ्ट कर यूटीएस काउंटर के पास भेजा जा रहा है. जिस कार्य के कारण लिंक में भी समस्या आ गयी है.
महिला प्रतीक्षालय में आया करंट
स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन के महिला प्रतीक्षालय के बाथरूम के पास स्थित दीवाल में करंट आ जाने के कारण यात्रियों को परेशानी हुयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस बीच लोगों की शिकायत पर तकनीशियनों की टीम को बुलाकर इसे दुरुस्त किया गया. जिसके बाद यात्रियों ने शांति महसूस किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement