समस्तीपुर : शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में अपराधियों ने बैंक अधिकारी सहित दो को गोली मार दी. जख्मी बैंक अधिकारी उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी पचपैका निवासी राम स्वार्थ पासवान के पुत्र श्याम किशोर पासवान हैं. वह ग्रामीण बैंक के साखमोहन शाखा में पीओ हैं. वहीं बैंक अधिकारी की बाइक चला रहे उसके साथी की पहचान बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली बैंक अधिकारी को दाहिने हाथ के उंगलियों को चीरते हुए उसकी बाइक चला रहे युवक के पंजरे में जा लगी. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. आदित्य की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
घटना को लेकर दोनों ने पुलिस को बताया कि वह एसबीआई की परीक्षा देकर मुजफ्फरपुर से एक ही बाइक पर समस्तीपुर लौट रहे थे. शाम के करीब सवा आठ बजेपूसा समस्तीपुर पथ पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोकना चाहा. नहीं रुकने पर उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि अपराधी लूटपाट करने में सफल नहीं हो पाए.
बाइक चला रहे आदित्य ने अपराधियों की बाइक को पैर से ठोकर मार कर गिरा दिया और जख्मी हालत में ही अपनी बाइक चलाते हुए मुफस्सिल थाने पर पहुंच गए. थाना के सामने लगी सदर एसडीओ की गाड़ी के सामने उनकी गाड़ी पलट गयी. दोनों को जख्मी हालत में देख कर सदर डीएसपी प्रितिश कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी विक्रम आचार्य ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना को लेकर पूछे जाने पर सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गोली से दो युवक के जख्मी होने की बात सामने आयी है. पुलिस अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.