27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार में मुखियों को मिली नलकूप चलाने की जिम्मेवारी

हसनपुर : हसनपुर चीनी मिल के सभागार में लघु सिंचाई विभाग समस्तीपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें समस्तीपुर जिला के हसनपुर, बिथान, रोसड़ा व खानपुर आदि प्रखंडों के मुखिया व किसानों ने भाग लिया. जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना शंभू प्रसाद राय ने किया. सेमिनार में लघु सिंचाई विभाग […]

हसनपुर : हसनपुर चीनी मिल के सभागार में लघु सिंचाई विभाग समस्तीपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें समस्तीपुर जिला के हसनपुर, बिथान, रोसड़ा व खानपुर आदि प्रखंडों के मुखिया व किसानों ने भाग लिया. जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना शंभू प्रसाद राय ने किया.

सेमिनार में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार पवन कुमार ने बताया कि बंद राजकीय नलकूपों को चलाने का दायित्व मुखिया को दिया गया है,नलकूप मरम्मत कराने का खर्च विभाग देगी विभाग सिर्फ तकनीकी रूप से मॉनिटर करेगी.

अभियंता ने बताया कि 93 नलकूपों की मरम्मत के लिए राशि पंचायत के खाते में भेजी जाएगी,चीनी मिल प्रबंधन लघु सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव गन्ना किसानों के हित में राजकीय नलकूपों को चलाने पर बल दिया. कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना शंभू प्रसाद राय ने बताया कि आए दिन मौसम की बेरुखी को लेकर गन्ना किसानों को सिंचाई करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है,जिसको लेकर मिल प्रबंधन ने सरकारी स्तर पर जर्जर व बंद पड़े स्टेट ट्यूबेल को क्रियाशील करने की आग्रह विभाग से की थी,इसी को लेकर सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाए.
उन्होंने बताया कि आगामी 11जून को चीनी मिल के सभागार में ही बेगूसराय,खगड़िया जिला अंतर्गत जहां गन्ने की खेती होती है, संबंधित पंचायत के मुखिया के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में मौजूद हसनपुर प्रखंड के मुखिया ने बताया कि चीनी मिल गेट एरिया के अंदर अस्सी प्रतिशत किसानों द्वारा गन्ने की खेती की जाती है बावजूद विभाग द्वारा माकूल व्यवस्था नहीं हो रही है.
मौके पर चीनी मिल के प्रबंधक महताब सिंह,शम्भु प्रसाद राय, सीबी सिंह,लालबहादुर यादव,रामकिशोर राय,संजय दास मुखिया प्रशांत कुमार राय उर्फ मुकुर जी,राजीव कुमार सिंह पिंकू,रामसखा राय,मोहम्मद सत्तार,अमित ठाकुर,छोटे लाल यादव,गोविंद शर्मा,राजेंद्र शर्मा,मोहम्मद नसीम,श्रवण कुमार महतो,केदार राउत, राजेश कुमार,सीता देवी,अशोक निषाद,दीपक कुमार,महेश्वर यादव,गंगा प्रसाद यादव मोहम्मद नईम,रोहित राणा,दीपक कुमार,अमित कुमार, संदीप पाटिल,सतील कुमार सिंह,कामेश्वर यादव,लालबहादुर सिंह,प्रमोद यादव,कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें