घर के अंदर सो रही महिलाओं को दरवाजे की कुंडी लगा किया कैद
Advertisement
नीरपुर मुखिया के घर से जेवरात नकदी समेत 3.50 लाख की चोरी
घर के अंदर सो रही महिलाओं को दरवाजे की कुंडी लगा किया कैद पोती की शादी के लिए खरीदे गये जेवर व नकदी उठा ले गये चोर सूचना के चार घंटे बाद पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस समस्तीपुर : नीरपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पाठक के घर बुधवार की चोरों ने नकदी व जेवरात समेत […]
पोती की शादी के लिए खरीदे गये जेवर व नकदी उठा ले गये चोर
सूचना के चार घंटे बाद पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस
समस्तीपुर : नीरपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पाठक के घर बुधवार की चोरों ने नकदी व जेवरात समेत करीब 3.50 लाख की चोरी कर ली. घर के पीछे की दीवार फांद कर दाखिल हुए चोर अन्य कमरों में सो रहे घर के लोगों के दरवाजे की कुंडी लगाकर उन्हें अंदर ही कैद कर दिया. घटना की जानकारी गुरुवार की अहले सुबह मुखिया की पुत्र वधु के जगने पर हुई. घर में बिखरे सामानों को देखकर उन्होंने मॉर्निंगवाक से लौटे अपने पति मनोज पाठक को इसकी जानकारी दी.
जिसके बाद कमरे में कैद अन्य लोगों को मुक्त किया गया. घटना की सूचना तत्काल मुफस्सिल पुलिस को देने की चेष्टा की गयी. परंतु मोबाइल नहीं उठा. जिसके बाद घरवालों ने सदर डीएसपी प्रितिश कुमार को मोबाइल पर इसकी सूचना दी. बावजूद पुलिस नहीं पहुंची.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर सुबह करीब 7 बजे घटना की जानकारी दी गयी. जिसके करीब दो घंटे के बाद छानबीन के लिए मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. अन्य दिनों की भांति मुखिया के परिवार वाले बुधवार की रात खाना खाने के बाद सोने चले गये. घर की महिलाएं व बच्चे गर्मी से बचने के लिए छत पर सो रहे थे. वहीं एक कमरे में बच्ची सो रही थी. बाहर दरवाजे पर मुखिया व उनके एक पुत्र अजय पाठक कमरे में सो रहे थे. अचानक सुबह 4 बजे मुखिया की पुत्र वधु की नींद खुली तो पिछवाड़े का दरवाजा खुला देखा.
पास के कमरे में कपड़े व अन्य सामान बिखरे थे. आशंका होने पर उसने अन्य कमरों में झांका तो एक कमरे में रखे गोदरेज के लॉक टूटे दिखे. गहने के डब्बे बीच घर में बिखरे थे. इसी बीच पहुंचे अपने पति को घटना की जानकारी देकर घर के अन्य लोगों को जगाया. इसी क्रम में पता चला कि जिस कमरे में अजय की बेटी श्रद्धा कुमारी सो रही थी उसकी कुंडी लगी है. जिसे उन्होंने खोलकर बाहर निकाला. घटना के बाबत मुखिया श्री पाठक का कहना है कि पोती श्रद्धा की शादी के लिए उन्होंने कीमती सोने व चांदी के जेवरात बना रखे थे.
इसमें नाक, कान, मंगल सूत्र, सिकरी, झुमका के अलावा चांदी के जेवरात शामिल थे. चोर जाते-जाते श्रद्धा के बख्शे ले गये. जिसमें करीब दस हजार नकद रुपये थे. इसका बटवारा चोरों ने घर से सटे गाछी में किया. जहां सुबह में गहनों के डब्बे और डेढ़ सौ रुपये नकद बिखरे पाये गये. घटना के बाद मुखिया के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जिसमें घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement