मोरवा : पहले लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया. फिर उसकी अश्लील तस्वीर उतार ली. फिर उसी तस्वीर को हथियार बना कर लड़की के घरवालों पर दबाव बनाने के लिए उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामला जब गहराया तो लड़की के घरवालों ने पहले, तो मामले को अपने स्तर से सुलझाने की कोशिश की. […]
मोरवा : पहले लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया. फिर उसकी अश्लील तस्वीर उतार ली. फिर उसी तस्वीर को हथियार बना कर लड़की के घरवालों पर दबाव बनाने के लिए उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामला जब गहराया तो लड़की के घरवालों ने पहले, तो मामले को अपने स्तर से सुलझाने की कोशिश की.
बात नहीं बनी तो प्राथमिकी दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे ढूढ़ना शुरू किया, तो वह गांव छोड़ कर फरार हो गया. इसी बीच ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, तो लोगों ने पकड़ कर जमकर उसकी जमकर पिटाई की.
फिर पुलिस के हवाले कर दिया. एक सप्ताह तक सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. हलई ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि जेल भेजा गया. युवक मरीचा का विक्की कुमार एक लड़की का अश्लील फोटो बना कर सोशल मीडिया पर डाल रहा था. इसको लेकर लड़की के परिजनों के द्वारा पुलिस से शिकायत की गयी थी.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला काफी दिनों से चल रहा था. जिसकी सूचना घरवालों को नहीं थी. युवक से पूछताछ की गयी है. पूरा मामला सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तस्वीर के आधार पर युवक के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.