7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलसिंहसराय में मिथिलांचल एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल

दलसिंहसराय : दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन 4.42 मिनट पर पहुंची 13156 डाउन मिथिलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इंजन से अचानक निकले धुएं से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. रेलकर्मियों की सजगता से मिथिलांचल एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई. इससे ट्रेन एक […]

दलसिंहसराय : दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन 4.42 मिनट पर पहुंची 13156 डाउन मिथिलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इंजन से अचानक निकले धुएं से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. रेलकर्मियों की सजगता से मिथिलांचल एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई.

इससे ट्रेन एक घंटे सभी अधिक समय तक स्टेशन पर रुकी रही. ट्रेन के चालक की ओर से ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को सूचना देने पर दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन प्रशासन ने कंट्रोल को सूचना देते हुए आगे की प्रक्रिया में जुट गये.

स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी के इंजन को जोड़कर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को आगे बढ़ाया. इसको लेकर ट्रेन के चालक एस. मुर्मू ने बताया कि ट्रेन को वे समस्तीपुर से लेकर आसनसोल तक के लिए चले थे. ट्रेन लेकर वे 4.42 बजे दलसिंहसराय पहुंचे, मगर इंजन में लीकेज होने की वजह से इसका पानी समाप्त हो जाने व अन्य तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेन के इंजन के आगे नहीं बढ़ने पर स्टेशन को 4.50 बजे सूचना देने की बात कही.

इसके बाद तत्पर हुई दलसिंहसराय स्टेशन प्रशासन ने कंट्रोल को सूचना देते हुए पूर्व से खड़ी मालगाड़ी के इंजन को 5.45 बजे जोड़ा और फिर ट्रेन को करीब एक घंटे से भी अधिक समय बाद करीब 5.50 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. ऑन ड्यूटी एएसएम ने ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी को ले सिर्फ मालगाडी के इंजन को जोड़ कर ट्रेन को आगे बढ़ाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें