समस्तीपुर : जिले में गत 29 अप्रैल को संपन्न हुए 17 वें लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती गुरुवार को संपन्न हो गया. जिले में पड़ने वाले दोनों ही संसदीय क्षेत्रों से एनडीए प्रत्याशियों ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है. समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रामचंद्र पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डा. अशोक कुमार को 251643 मतों से करारी शिकस्त दी है.
लोजपा प्रत्याशी श्री पासवान को 562443 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डा. कुमार को 310800 मिले. इसी तरह उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को 540199 मत मिले. वहीं रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को 265824 वोट मिले. इस तरह भाजपा प्रत्याशी श्री राय ने 276172 मतों से रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को करारी शिकस्त दी है.