23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए धरमपुर में सड़क पर उतरे लोगों ने की आगजनी

समस्तीपुर : जिले में पानी के लिए हाहाकार मच चुका है. सभी चापाकल लगभग सूख चुके हैं. लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. खासकर उन स्थानों पर जहां हर घर नल-जल योजना के तहत काम नहीं हुआ है. उन वार्डों की स्थिति विकट हो गयी है़ पीने के पानी […]

समस्तीपुर : जिले में पानी के लिए हाहाकार मच चुका है. सभी चापाकल लगभग सूख चुके हैं. लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. खासकर उन स्थानों पर जहां हर घर नल-जल योजना के तहत काम नहीं हुआ है. उन वार्डों की स्थिति विकट हो गयी है़ पीने के पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. इससे आक्रोशित होकर जगह-जगह लोग सड़क पर उतरने लगे हैं.

बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. समस्तीपुर प्रखंड स्थित मुसापुर पंचायत के वार्ड एक एवं चार से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बड़े-बुजुर्ग एवं बच्चे हाथों में बाल्टी, झाडू एवं डब्बा लेकर सड़क पर उतर गये. लोगों ने समस्तीपुर-ताजपुर पथ में धरमपुर चौक पर बांस बल्ला लगाकर आवागमन बाधित कर दिया़ सड़क पर टायर जलाकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय मुखिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

भीड़ जिला प्रशासन एवं मुखिया से तत्काल पानी की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. सड़क जाम कर रहीं महिलाओं का राहगीरों के साथ झड़प भी हुई. करीब दो घंटे तक स्थानीय प्रशासन के नहीं पहुंचने से आक्रोशित होकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग स्थानीय मुखिया

ललिता पाल के घर के सामने पहुंच गये. सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें