समस्तीपुर : शहर के ओवरब्रिज पर शुक्रवार की सुबह अजीबोगरीब घटना हुई. एक व्यक्ति के पेंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक तेज आवाज के साथ फट गया़ इस घटना में उस व्यक्ति के जांघ, प्राइवेट पार्ट के साथ-साथ हाथ एवं कपड़े भी जल गये़ जख्मी मोबाइल धारक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया सुर्यकंठ निवासी रविंद्र कुमार शर्मा के रूप में की गयी है.
वह मोहनपुर में मोटरसाइकिल गैराज चलाता है़ घटना की सूचना पर पहुंचे उसके परिचित विनोद कुमार ने उसे इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ जख्मी गैराज मिस्त्री ने घटना को लेकर बताया कि वह अपने गैराज जा रहा था़ मोबाइल पेंट की जेब में था. अचानक तेजआवाज के साथ जेब में ही मोबाइल फट गया और आग पकड़ लिया़ इसके बाद उसने पॉकेट से मोबाइल को निकालकर बाहर फेंका, जिसमें उसके हाथ भी जल गया. पीड़ित के अनुसार उसने दो वर्ष पूर्व ही यह मोबाइल खरीदा था़ मोबाइल खने से प्रतीत होता है कि उसमें लगी बैट्री विस्फोट के साथ फटा है़