Advertisement
नशे में धुत बाइक सवारों ने रंगदारी नहीं देने पर ट्रक चालक को पीटा
दलसिंहसराय : थाने के काली चौक के समीप गुरुवार की देर रात नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने ट्रक का पीछा कर उसके चालक से रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने व जान बचाने को लेकर एक खुले दुकान में छुप जाने पर युवकों ने खोज कर चालक के साथ मारपीट की. घटना ट्रक चालक […]
दलसिंहसराय : थाने के काली चौक के समीप गुरुवार की देर रात नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने ट्रक का पीछा कर उसके चालक से रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने व जान बचाने को लेकर एक खुले दुकान में छुप जाने पर युवकों ने खोज कर चालक के साथ मारपीट की. घटना ट्रक चालक दलसिंहसराय के मकदमपुर वार्ड चार निवासी मौजे राय के पुत्र रंजीत कुमार यादव के साथ गुरुवार की रात तब घटी, जब वह दरभंगा से गिट्टी अनलोड कर वापस दलसिंहसराय नेशनल हाइवे जा रहा था.
घटना का शिकार ट्रक चालक ने पुलिस को सूचना दी तो थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने खुद कमान संभाली और घटनास्थल पहुंच कर छानबीन कर पहले चार युवकों व उनकी निशानदेही पर पांचवें युवक को हिरासत में लेते हुए थाना ले आये. जहां मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिये गये पहले चार युवकों में कुरनी टोल वार्ड 15 के बैजनाथ राय के पुत्र अरविंद कुमार राय व शंकर दास के पुत्र ताजो राय, खैरबन वार्ड 3 के मधु दास के पुत्र रमेश कुमार व गोसपुर वार्ड 10 के रामवृक्ष पासवान के पुत्र इन्दल कुमार व पांचवा युवक महनैया वार्ड 1 के रामाशीष ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर है.
जिनसे पूछताछ व आगे की कार्रवाई किये जाने की बात बताते हुए थानाध्यक्ष ने पचास हज़ार या एक लाख की रंगदारी मांगें जाने की बात से इनकार किया है. प्रथम दृष्ट्या मारपीट करने की बात कही है. वैसे घटना को लेकर थाने पर मौजूद शिकार बने ट्रक चालक ने दरभंगा से आने के बाद युवकों की ओर से बाइक से पीछा कर रोकने व रंगदारी न देने पर काली चौक पर मारपीट करने और भागकर महावीर चौक आ जाने पर वहां भी मारपीट करने की बात कही.
ताला तोड़ हजारों की चोरी
शाहपुर पटोरी. सिरदिलपुर गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवर व टीवी की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार सिरदिलपुर निवासी गुलाब बूबना उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक सुपेन्द्र चौधरी घर के सभी सदस्यों के साथ घर में ताला लगा कर बाहर गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे दो झुमका, बाली, अंगूठी समेत अन्य जेवरात, टीवी सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर ली. घर का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों ने गुरुवार को इसकी जानकारी उन्हें फोन कर दी. शुक्रवार को वे घटना की जानकारी लिखित रूप से पटोरी थाना को दी. पटोरी थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर मौके पर पहुंचे.
स्थाई वारंटी गिरफ्तार : सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव के लगुनिया गांव निवासी स्थाई वारंटी परविंदर कुमार राय को मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement