समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रुट में बदलाव कर दिया गया है. 12553 सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी होकर की जायेगी. जबकि 15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 11123 बरौनी ग्वालियर अप व डाउन का परिचालन समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के रास्ते की जगह बछवाड़ा शाहपुर पटोरी से होकर की जायेगी.
इसी तरह 15549 जयनगर पटना एक्सप्रेस का परिचालन पाटलिपुत्र हाजीपुर की जगह मोकामा बख्तियारपुर के रास्ते की जायेगी. इसी तरह 13019 हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन न आकर वाया मोकामा, पटना, पाटलिपुत्र होते हुये की जायेगी. वापसी में भी इस ट्रेन का परिचालन 16 अप्रैल तक इसी रुट के माध्यम से होगी. इसी तरह 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन पनयिहवा व बापूधाम मोतिहारी के रास्ते की जायेगी.
12524 न्यू दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का परिचालन गोरखपुर पनयिहवा के रास्ते मुजफ्फरपुर, 19602 एनजीपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर पनियहवा, 12407 एनजीपी अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन वाया मुजफ्फरपुर पनयिहवा गोरखपुर होकर होगी. जबकि 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस का रूट बदलते हुये इसे वाया बछवाड़ा होते हुये शाहपुर पटोरी के रास्ते की जायेगी. इसी तरह 15048 गोरखपुर कोलकत्ता एक्सप्रेस पाटलिपुत्र पटना होकर चलायी जायेगी.
जबकि 15903 डिब्रुगढ टाउन चंडीगढ एक्सप्रेस को भी बछवाड़ा से पटोरी होकर डायवर्ट कर दिया गया है.14674 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस को गोरखपुर पनयिहवा मुजफ्फरपुर, 12408 अमृतसर एनजीपी एक्सप्रेस का परिचालन गोरखपुर पनयिहवा मुजफ्फरपुर व डाउन वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर से पटोरी होकर की जायेगी. इस बावत समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण उक्त ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.